Patna : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही पार्टी ने यह कदम उठाया है। इनमें से ज्यादातर उम्मीदवारों को पार्टी पहले ही चुनाव चिह्न (सिंबल) दे चुकी है। कांग्रेस महागठबंधन के तहत राजद, वीआईपी, सीपीआई-माले, सीपीएम और सीपीआई के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी। पार्टी की ओर से जारी सूची में विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवार शामिल हैं। ये उम्मीदवार बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस के 48 उम्मीदवारों की सूची :
कांग्रेस की यह सूची महागठबंधन की रणनीति का हिस्सा है। पार्टी जल्द ही बाकी सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें।
Also Read : गार्ड ने सुपरवाइजर को टांगी से काट डाला, फिर थाने में कर दिया सरेंडर

Also Read : घाटशिला उपचुनाव में हेमंत सोरेन के साथ 40 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार, पार्टी ने EC से मांगी अनुमति