Patna : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वे राजनीतिक गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहें। यदि कोई पुलिसकर्मी किसी पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई
यह निर्देश चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जारी किया गया है ताकि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हो। पुलिस मुख्यालय ने सभी IG और DIG को पत्र भेजकर कहा है कि इस आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए। इस पत्र की प्रति सभी एसएसपी और एसपी को भी भेजी गई है।
चुनाव ड्यूटी से हटाया जाएगा पक्षपाती पुलिसकर्मी
आदेश में साफ कहा गया है कि पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में काम न करें। अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया गया तो उसे तुरंत चुनाव ड्यूटी से हटाया जाएगा और मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी।

निगरानी और कार्रवाई का निर्देश
IG-DIG को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सभी अधिकारियों को इस नियम की जानकारी दें और लगातार निगरानी रखें। यदि किसी पुलिसकर्मी की राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव में पारदर्शिता के लिए उठाया गया कदम
यह कदम चुनावी हिंसा, पक्षपात और धांधली को रोकने के लिए उठाया गया है। साथ ही चुनाव आयोग ने नकदी और शराब तस्करी जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी निर्देश दिए हैं। बिहार पुलिस भी चुनावी सुरक्षा को लेकर चौकस है और विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
Also Read : दिवाली पर पटाखों से सावधान : इन 5 तरह के लोगों के लिए हो सकता है खतरा