Madhubani : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत-नेपाल सीमा को आज यानी 8 नवंबर से 11 नवंबर शाम 6 बजे तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 48वीं बटालियन, जयनगर ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी दी है।
इस दौरान जयनगर-जनकपुर-बिजलपुरा रेल सेवा भी 72 घंटे के लिए बंद रहेगी। शनिवार 8 नवंबर को ट्रेन का आखिरी फेरा चलेगा, जबकि 12 नवंबर से ट्रेनें फिर सामान्य रूप से चलेंगी। रोजाना तीन फेरे वाली यह ट्रेन दोनों देशों के हजारों यात्रियों के लिए बेहद जरूरी मानी जाती है।
अवैध गतिविधियों पर रोक के लिए कड़ी निगरानी
SSB कमांडेंट ने पत्र में स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी तरह की अवैध घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधि रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। सीमा के प्रमुख चौकियों भिट्ठामोड़, सोनबरसा, लौकहा और जयनगर पर जवानों की संख्या दोगुनी कर दी गई है। पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें 24 घंटे गश्त कर रही हैं। ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी गई है और बॉर्डर चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

नेपाल की ओर से भी अलर्ट
नेपाल के धनुषा जिले में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल पुलिस के DSP गणेश बहादुर बम ने बताया कि SSB के साथ समन्वय में सभी बॉर्डर पॉइंट बंद कर दिए गए हैं।
डीएम की अपील
मधुबनी के जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। यह कदम बिहार के सीमावर्ती 7 जिलों पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा। इन जिलों की कई सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है।
SSB के प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव समाप्त होने के बाद सीमा और ट्रेन सेवा सामान्य कर दी जाएगी। फिलहाल सुरक्षा और शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Also Read : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

