Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) नेD.El.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित तरीके से 9 जिलों के 19 केंद्रों पर दो पाली में हुई थी।
परीक्षा में 3,23,313 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2,55,468 पास हुए। उत्तीर्णता प्रतिशत 79.01% रहा। उत्तीर्ण छात्र अब 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर डी.एल.एड. कॉलेजों में नामांकन करा सकते हैं। बिहार में कुल 306 D.El.Ed. संस्थान हैं, जिनमें 60 सरकारी और 246 गैर-सरकारी संस्थान शामिल हैं।
बीएसईबी ने कहा कि नामांकन मेधा सूची और आरक्षण नियमों के अनुसार होगा। सरकारी संस्थानों में सीटें भरने के बाद ही गैर-सरकारी कॉलेजों में प्रवेश होगा। अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने और आवेदन करने के लिए bsebdeled.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Also Read : डॉक्टर की पर्ची के बिना अब नहीं बिकेगी कफ सिरप, हाईकोर्ट ने लगाया फरमान
Also Read : छपरा सदर अस्पताल में गार्ड और महिला के बीच झड़प, इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी
Also Read : दीक्षांत समारोह में छात्रों का हौसला बढ़ा गए गवर्नर गंगवार
Also Read : आलू के पीछे छिपाकर बिहार ले जा रहे थे शराब, 4 गिरफ्तार
Also Read : कोडरमा स्टेशन पर युवक के बैग से 40 लाख जब्त, जा रहा था कोलकाता
Also Read : संविधान दिवस 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में संसद में प्रस्तावना का पाठ
Also Read : गलत लाइफस्टाइल से बढ़ा लिवर रोग का खतरा, जानें बचाव के आसान उपाय

