Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट सोमवार को IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में बड़ा फैसला सुनाएगी। कोर्ट तय करेगी कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य 14 आरोपियों पर मुकदमा चलेगा या नहीं। कोर्ट ने सभी आरोपियों को आज व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। इसके लिए लालू परिवार रविवार को ही दिल्ली पहुंच चुका है।
क्या है IRCTC होटल घोटाला मामला?
यह मामला 2004-2009 का है, जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। सीबीआई के अनुसार, भारतीय रेलवे की कंपनी IRCTC के रांची और पुरी के दो होटलों के रखरखाव और संचालन के ठेकों में भारी अनियमितताएं हुईं। आरोप है कि इन ठेकों के बदले लालू परिवार से जुड़ी एक बेनामी कंपनी ‘डेवलपर्स होटल प्राइवेट लिमिटेड’ को फायदा पहुंचाया गया। यह कंपनी वीजारिया ग्रुप से जुड़ी थी, जिसने लालू परिवार की कंपनी को पटना में तीन एकड़ कीमती जमीन बहुत कम दाम पर दी।
सीबीआई की जांच और छापेमारी
सीबीआई ने 7 जुलाई 2017 को इस मामले में FIR दर्ज की थी। इसके बाद पटना, दिल्ली, रांची और गुरुग्राम में लालू परिवार और उनके सहयोगियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी हुई। FIR में लालू, राबड़ी, तेजस्वी, IRCTC के तत्कालीन निदेशक, होटल कंपनियों के अधिकारी और कुछ निजी व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया। सीबीआई का दावा है कि दस्तावेज, गवाहों के बयान और बैंक लेनदेन से साबित होता है कि ठेकों में जानबूझकर गड़बड़ी की गई और बदले में जमीन का सौदा हुआ। एजेंसी ने भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है।

लालू परिवार का जवाब : ‘राजनीतिक साजिश’
लालू प्रसाद और उनके परिवार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है। उनके वकील का कहना है कि कोई ठोस सबूत नहीं है और न ही किसी नियम के उल्लंघन का प्रमाण मिला है। उन्होंने कहा कि यह मामला पुरानी राजनीतिक दुश्मनी और चुनाव से पहले लालू परिवार की छवि खराब करने की कोशिश है।
बिहार चुनाव पर असर की आशंका
यह फैसला बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आ रहा है, जब नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तेजस्वी यादव महागठबंधन के प्रमुख चेहरा हैं। अगर कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ जाता है, तो यह विपक्ष के लिए बड़ा झटका होगा और चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। वहीं, अगर लालू परिवार को राहत मिलती है, तो यह महागठबंधन का हौसला बढ़ाएगा।
सबकी नजर कोर्ट पर
सभी की निगाहें अब राउज एवेन्यू कोर्ट पर टिकी हैं। सोमवार का फैसला न केवल कानूनी रूप से अहम होगा, बल्कि बिहार की सियासत की दिशा भी तय कर सकता है।
Also Read : जनसुराज पार्टी आज जारी करेगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 100 से ज्यादा नाम होंगे शामिल