Palamu : जिले की पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 15 मई 2025 को रात लगभग 8:30 बजे SP को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC का ज़ोनल कमांडर शशिकांत (₹10 लाख का इनामी) अपने दस्ते के साथ मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियान चलाया।
अभियान का नेतृत्व ASP राकेश कुमार सिंह ने किया। उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद मो० याकुब, प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार यादव, जेजेएसटीएफ, थाना प्रभारीगण और सशस्त्र बल शामिल थे। 16 मई की सुबह 2:30 बजे जसपुर जंगल में पहली छापेमारी शुरू की गई।
इसके बाद 17 मई की सुबह 5:00 बजे फिर से सूचना मिली कि उग्रवादी बसकटिया जंगल में छिपे हैं। इस पर मनातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर बसकटिया की ओर दोबारा छापेमारी की गई। सुबह 8:00 बजे पुलिस ने जसपुर में पहले से चल रहे अभियान में शामिल होकर बसकटिया की ओर कूच किया।
छापेमारी के दौरान घने जंगल और ऊँचे पहाड़ों के बीच उग्रवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। भारी दबाव के चलते उग्रवादी जंगल की आड़ में भागने में सफल रहे।
घटनास्थल से बरामद सामग्री
- SLR राइफल का एक मैगजीन और 09 जिंदा कारतूस
- अन्य रायफल का एक कारतूस और 06 खोखे
- खाने-पीने का सामान, मोबाइल, सिम कार्ड, पावर बैंक
- LAPCARE डोंगल, 3 टच स्क्रीन और 1 कीपैड मोबाइल
Also Read : खनन पदाधिकारी ने पत्थर व्यवसायियों के साथ की समीक्षा बैठक, अवैध खनन रोकने को लेकर दिए निर्देश
Also Read : BMC ने मिथुन चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस… जानें क्यों
Also Read : पाकुड़ मंडलकारा में लगाया गया जेल अदालत और मेडिकल कैंप
Also Read : हैदराबाद में भीषण अग्निकांड, 17 की मौ’त, कई घायल