Latehar : झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने JJMP (झारखंड जनमुक्ति परिषद) उग्रवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान अमीन अंसारी (30 वर्ष) और कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद (30 वर्ष) के तौर पर की गई है। अमीन अंसारी नावागढ़ का निवासी है, जबकि कृष्णा साहू नरेशगढ़ का रहने वाला है।
लातेहार पुलिस के अनुसार एसपी कुमार गौरव को इंफॉर्मेशन मिली थी कि JJMP के उग्रवादी क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस सूचना के आधार पर SDPO अरविंद कुमार की देखरेख में एक विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की। सोमवार को पुलिस ने नावागढ़ में अमीन अंसारी के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अमीन ने अपने साथी कृष्णा साहू के ठिकाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने नरेशगढ़ में कृष्णा साहू के घर पर छापा मारकर उसे भी हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों उग्रवादी JJMP के सक्रिय सदस्य हैं और उनके खिलाफ आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।