Johar Live Desk : अगर आप Snapchat पर अपनी यादों को मेमोरीज़ में सेव करते हैं, तो अब आपको संभल जाना चाहिए। Snapchat ने अपने स्टोरेज सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब यूज़र्स को सिर्फ 5GB तक की फ्री स्टोरेज मिलेगी, इससे ज़्यादा मेमोरी के लिए पैसे चुकाने होंगे।
क्या है नया नियम?
Snapchat की ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, अब यूज़र्स सिर्फ 5GB तक फोटोज़ और वीडियोज़ को मुफ्त में सेव कर पाएंगे। अगर आपकी मेमोरी इससे ज्यादा है, तो या तो आपको पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा या फिर 12 महीने के अंदर अपने डेटा को डाउनलोड कर लेना होगा।
प्लान्स की डिटेल्स
- 100GB स्टोरेज: $1.99 प्रति माह (लगभग ₹165)
- 250GB स्टोरेज (Snapchat+): $3.99 प्रति माह (लगभग ₹330)
- 5TB स्टोरेज (Snapchat Platinum): $15.99 प्रति माह (लगभग ₹1,400)
अगर पैसे नहीं देना चाहते तो क्या करें?
Snapchat की मेमोरीज़ को आप अपने फोन में सेव कर सकते हैं। इसके लिए:

- Snapchat ऐप खोलें
- मेमोरीज़ में जाएं
- फोटो/वीडियो को प्रेस कर “Export” पर क्लिक करें
- अब उसे अपने फोन या गैलरी में सेव कर लें
क्या है मेमोरीज़ फीचर की कहानी?
Snapchat ने साल 2016 में मेमोरीज़ फीचर लॉन्च किया था। यह एक डिजिटल एल्बम की तरह था, जहां यूज़र्स अपने पसंदीदा मोमेंट्स को सेव कर सकते थे। पहले Snapchat सिर्फ 24 घंटे में गायब होने वाले स्नैप्स के लिए जाना जाता था, लेकिन मेमोरीज़ फीचर ने सब कुछ बदल दिया।
Also Read : लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक सवार युवक की मौ’त, क्षेत्र में शोक की लहर