अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत, कईयों के फंसे होने की आशंका

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक, अवैध खनन करने के लिए फिस्फोट किया जा रहा था, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, 8 मजदूरों के दबे होने के आशंका जताई जा रही है. मामला महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गाँव के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ खनिज अधिकारी, खान निरीक्षक के संरक्षण में अवैध रुप से खनन का काम किया जा रहा था. इसी दौरान खनन के लिए पहाड़ पर विस्फोट कराया गया, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई और दर्जन भर लोगों की फंसे होने की आशंका बताई जा रही है.

फ़िलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.