Ranchi : पार्किंग ठेके को लेकर हुए विवाद और सड़क पर मारपीट के मामले में गिरफ्तार भैरव सिंह की जमानत याचिका पर 8 अगस्त को रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई अपर न्यायायुक्त की अदालत में तय की गई है।
उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को चुटिया थाना क्षेत्र के सुजाता चौक स्थित बिग बाजार इलाके में हुए विवाद के बाद रांची पुलिस ने भैरव सिंह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भैरव सिंह ने पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सिविल कोर्ट में दोबारा याचिका दाखिल की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि पार्किंग ठेके को लेकर हुए झगड़े में भैरव सिंह की सीधी भूमिका थी। घटना को लेकर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज है और मामले की जांच चल रही है।
Also Read : दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर पहुंचा नेमरा गांव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
Also Read : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस
Also Read : पचमहला गो’लीकांड में पूर्व विधायक अनंत सिंह को हाई कोर्ट से मिली जमानत, जल्द जेल से होंगे रिहा