Patna : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बेतिया जिले में चुनावी तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। जिले में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला स्क्रीनिंग कमिटी की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने की।
बैठक में उन लाइसेंसधारी व्यक्तियों की समीक्षा की गई जिन पर आपराधिक मामले लंबित हैं या जिनसे शांति भंग की आशंका है। निर्णय लिया गया कि ऐसे 70 लाइसेंसधारियों से उनके हथियार 22 अक्टूबर तक थाने में जमा कराए जाएंगे। चुनाव खत्म होने तक ये शस्त्र पुलिस अभिरक्षा में रहेंगे। बैठक में बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन और बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
चुनाव की तैयारी के तहत ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का भी तकनीकी परीक्षण जारी है। इस बार मशीनों की सुरक्षा और कार्यक्षमता को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। वरिष्ठ अधिकारी विधानसभा क्षेत्रवार निगरानी कर रहे हैं और मशीनों से जुड़ा सारा रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा रहा है।

इसके अलावा समाहरणालय सभागार में निर्वाचन कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्रों को दो समूहों में बाँटकर व्यय प्रेक्षक अनिल कुमार और विनय कुमार कंथेटी ने अलग-अलग टीमों को मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण में प्रत्याशी रजिस्टर की जांच, कॉल सेंटर संचालन, और आपात स्थिति में कार्रवाई जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया।
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान शांति, पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि रहेगी। इसके लिए स्थानीय पुलिस, तकनीकी टीमें और अन्य अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं।
प्रशासन का कहना है कि बेतिया जिले में विधानसभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से कराए जाएंगे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : वोटर आईडी में उम्र से जुड़ी हेराफेरी पर चुनाव आयोग सख्त, कड़ी कार्रवाई के निर्देश