Johar Live Desk : भारत और ब्रिटेन के बीच हाल ही में हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत, अब ब्रिटेन की बीयर भारतीय बाजार में पहले के मुकाबले काफी सस्ती मिलेंगी. इस समझौते के बाद ब्रिटेन की बीयर पर लगने वाला टैक्स 75 प्रतिशत कम कर दिया गया है, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. अब जो बीयर ब्रांड्स भारत में 200 रुपये में मिलते थे, वे सिर्फ 50 रुपये में उपलब्ध होंगे.
भारत में बीयर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और यह देश के सबसे बड़े शराब बाजारों में से एक है. 2024 में भारतीय बीयर बाजार का आकार करीब 50,000 करोड़ रुपये का था, और यह हर साल औसतन 8-10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. इस बढ़ते बाजार में प्रमुख योगदान शहरी क्षेत्रों का है, जहां युवाओं की बढ़ती आबादी और बदलती जीवनशैली ने बीयर की मांग को बढ़ाया है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले बीयर ब्रांड्स में Kingfisher, Budweiser, Heineken, Carlsberg और Bira 91 शामिल हैं. बीयर की खपत भारत में विशेष रूप से दक्षिणी राज्यों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अधिक होती है. गोवा, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी बीयर की खपत काफी बढ़ी है.
इस एफटीए समझौते का सबसे बड़ा लाभ उन लोगों को मिलेगा जो ब्रिटिश बीयर के शौकीन हैं, क्योंकि अब ब्रिटेन की बीयर सस्ती हो जाएगी. हालांकि, इस समझौते के तहत ब्रिटेन की वाइन पर कोई टैक्स में छूट नहीं दी गई है, केवल बीयर और स्कॉच व्हिस्की पर ही टैक्स में कमी की गई है. स्कॉच व्हिस्की पर टैक्स 150 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे वह भी भारतीय बाजार में सस्ती हो जाएगी. यह समझौता न केवल भारतीय बीयर शौकीनों के लिए खुशखबरी लेकर आया है, बल्कि ब्रिटेन के उत्पादों पर भी टैक्स कम किया गया है, जिससे व्यापार दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा.
Also Read : जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनका’उंटर, तीन आतंकी ढेर