Dhanbad : झारखंड के धनबाद जिले में BCCL के मुनीडीह क्षेत्र में इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी पर अपराधी ने गोलीबारी की। घटना शनिवार सुबह मुनीडीह के काली मंदिर के पास हुई। गोपाल रेड्डी की कार पर दो गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक गोली कार के अगले हिस्से में लगी और दूसरी उनके जांघ में। हमले के बाद अपराधी फरार हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना का विवरण
गोपाल रेड्डी सुबह काली मंदिर में पूजा करने गए थे। पूजा के बाद वे अपनी कार की पिछली सीट पर सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी एक 25 वर्षीय युवक, जो हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार था, ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। पहली गोली कार के अगले हिस्से में लगी और दूसरी गोली कार के पिछले दरवाजे को पार करते हुए उनकी जांघ में जा लगी। गोली चलने के बाद ड्राइवर ने तुरंत उन्हें उनके आवास पहुंचाया, जहां से एंबुलेंस के जरिए धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मुनीडीह ओपी और पुटकी थाना पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू कर दी है और काली मंदिर के आसपास की दुकानों में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास चार रास्ते हैं, जिसके कारण अपराधी के भागने की दिशा का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। सुबह के समय लोग कम होने की वजह से भी पुलिस को जानकारी जुटाने में दिक्कत हो रही है।

कर्मचारियों में आक्रोश
घटना के बाद इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के कई अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। बता दें कि गोपाल रेड्डी ने हाल ही में इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में जॉइन किया था। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और अपराधी को जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है।
Also Read : BKI आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी को UAE से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया