Patna : पटना जंक्शन पर अब यात्रियों को उनके पसंदीदा फल केले नहीं मिलेंगे। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन की सफाई और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए केले की बिक्री पर रोक लगा दी है। रेलवे का कहना है कि केले के छिलके प्लेटफॉर्म पर गंदगी फैलाते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।
रेलवे ने स्टेशन पर फल बेचने वाले वेंडरों को नई सूची जारी की है। अब सिर्फ 12 फलों की बिक्री की अनुमति दी गई है – सेब, संतरा, आम, अमरूद, खीरा, अनार, अनानास, ककड़ी, खजूर, पपीता, अंगूर और साबुत पपीता। इसके अलावा, छिलकर खाने वाले फलों को ही छीलकर बेचना जरूरी होगा।
पटना जंक्शन से हर दिन 285 जोड़ी ट्रेनें गुजरती हैं और करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं। स्टेशन पर लगभग 20 वेंडर फल बेचते हैं और हर दिन 200 दर्जन से अधिक केले बिकते हैं। लेकिन अब यह फल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

रेलवे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पाबंदी केवल बिक्री पर है, यात्री अपने साथ केले ला सकते हैं और खा सकते हैं। नियम तोड़ने पर वेंडरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि यह कदम स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए जरूरी था। अब प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर पर केवल सूचीबद्ध फल ही बेचे जा सकेंगे ताकि सफाई बनी रहे और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।