Hazaribagh : हजारीबाग जिले के SP अंजनी अंजन ने थानों में प्राइवेट (निजी) ड्राइवर और मुंशी के कार्य पर सख्त रोक लगा दी है। यह निर्णय एक औचक निरीक्षण (surprise inspection) के दौरान सामने आई अनियमितताओं के आधार पर लिया गया, जिसमें पाया गया कि कई पुलिस थानों में निजी व्यक्तियों से नियमित सरकारी कार्य कराए जा रहे थे।
SP ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह स्थिति राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) द्वारा पहले से जारी निर्देशों के खिलाफ है। निरीक्षण के दौरान इन आदेशों का पालन नहीं होता देख SP ने गहरी नाराजगी जताई और अब स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी थाने या ओपी (Outpost) में निजी व्यक्ति ड्राइवर या मुंशी के तौर पर कार्य नहीं करेंगे।
अब से केवल सरकारी नियुक्त ड्राइवर और मुंशी ही थानों में कार्य करेंगे। यदि किसी थाना में प्राइवेट ड्राइवर या मुंशी कार्यरत पाए जाते हैं, तो संबंधित थाना प्रभारी को प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, जिन थानों में वर्तमान में सरकारी चालक उपलब्ध नहीं हैं, वहां शीघ्र ही सरकारी चालकों की प्रतिनियुक्ति (posting) की जाएगी ताकि कार्य में कोई बाधा न आए।
SP कार्यालय द्वारा इस संबंध में सभी थाना एवं ओपी को औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें उक्त निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। आदेश के उल्लंघन को गंभीर सेवा दोष माना जाएगा।
Also Read : आ गया ‘बागी 4’ का धांसू ट्रेलर, बदले की आग में झुलसता टाइगर, खलनायक बने संजय