Patna : बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण कुछ समय पहले सभी सामान्य छुट्टियों पर रोक लगा दी गई थी. अब स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान लगी थी रोक
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए बिहार सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से कड़ा कदम उठाया था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत शुरू किए गए अभियान के दौरान सभी सरकारी कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई थी. यह फैसला आपात स्थिति में प्रशासन की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पटना, पूर्णिया समेत छह जिलों में मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई थी.
हालात सामान्य होने पर लिया गया फैसला
भारत-पाक सीमा पर तनाव कम होने और स्थिति सामान्य होने के बाद बिहार सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया. सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को नया निर्देश जारी कर कहा कि सभी सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी अब छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं. सचिव मो. सोहैल के निर्देश में स्पष्ट किया गया कि पहले का आदेश अब रद्द कर दिया गया है. यह फैसला कर्मचारियों, खासकर उन लोगों के लिए राहत भरा है, जिन्हें निजी कारणों से छुट्टी की जरूरत थी.
Also Read : CM नीतीश आज महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी