Ranchi : राजधानी रांची के रेडिशन होटल में आयोजित सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 में चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन, रांची के सचिव बैद्यनाथ कुमार को चेंज मेकर्स अवार्ड 2025 से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान बच्चों के अधिकारों की रक्षा, बाल तस्करी और गुमशुदा बच्चों को बचाने के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। बैद्यनाथ कुमार ने अब तक 10,000 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जीवन दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उनकी पहल और सक्रियता से सैकड़ों मानव तस्करों की गिरफ्तारी भी संभव हो सकी है। उनके प्रयासों से कई बच्चों को नई जिंदगी मिली है और परिवारों को अपने लापता बच्चों से मिलाया जा सका है।
सम्मान ग्रहण करते हुए बैद्यनाथ कुमार ने कहा कि यह अवार्ड उनके लिए नहीं बल्कि उन सभी बच्चों के लिए है, जिनका बचपन सुरक्षित करने की दिशा में संघर्ष जारी है। उन्होंने समाज से अपील की कि बाल तस्करी रोकने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी को आगे आना होगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, उद्योग प्रतिनिधियों और विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने भी उनके कार्यों की सराहना की और बच्चों के हित में निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।