Ranchi : झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि हेमंत सरकार एक बार फिर किसान विरोधी फैसले की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मिलने वाले बोनस में कटौती का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
मरांडी ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने धान की खरीद 3100 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया था, लेकिन वास्तव में यह सिर्फ 2400 रुपये प्रति क्विंटल पर हुई। अब इसके अलावा 19 रुपये प्रति क्विंटल की नई कटौती करने का प्रस्ताव सामने आया है।
बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी दी, “अन्नदाता किसानों के हक़ पर चोट करना बंद कीजिए। अगर एक पैसे की भी कटौती की गई तो भाजपा आपकी सरकार का ‘दाना-पानी’ बंद कर देगी। किसानों के हक़ से कोई समझौता नहीं होगा।”

हेमंत सरकार एक बार फिर किसान विरोधी फैसला लेने की तैयारी में है। धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दिए जाने वाले बोनस में कटौती की योजना बनाई जा रही है। सरकार बार-बार किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है।
चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 6, 2025
Also Read : बिहार चुनाव 2025 : पवन सिंह ने किया मतदान, लोगों से भी की वोट डालने की अपील

