Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ‘गुरुजी’ के नाम से मशहूर शिबू सोरेन का सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से गुर्दे की बीमारी का इलाज करा रहे थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर… वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!”
आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अनंत यात्रा की ओर..
वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! pic.twitter.com/i6CuFwPc07
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 5, 2025