Bokaro : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली को सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया।
सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने रैली के दौरान युवाओं में आत्महत्या के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रोड एक्सीडेंट के बाद आत्महत्या युवाओं में सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है। लोग अक्सर मानते हैं कि आत्महत्या को रोका नहीं जा सकता, जबकि असलियत इसके विपरीत है। डॉ. प्रसाद ने कहा कि खुलकर बातचीत करने और अपनी समस्याएं साझा करने से आत्महत्या को रोका जा सकता है।
रैली में आत्महत्या के चेतावनी संकेतों की भी जानकारी दी गई। डॉ. प्रसाद ने बताया कि यदि व्यक्ति कहता है कि “मैं सभी पर बोझ हूँ”, “जीने का कोई कारण नहीं है”, परिवार और दोस्तों से कटाव, अपनी पसंदीदा चीजें दूसरों को दे देना, लगातार अवसाद, चिंता और चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखें तो परिवार को तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए।
डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने सभी से अपील की कि ऐसे संकेतों को गंभीरता से लें और समय रहते मदद करें ताकि अनहोनी रोकी जा सके। यह रैली समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।