Palamu : पलामू के मेदिनीनगर में बैरिया चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नरसंडा शाखा में सेंधमारी की कोशिश हुई। हालांकि, अपराधी बैंक से नकदी या कोई सामान चुराने में नाकाम रहे। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें एक नकाबपोश अपराधी दिखाई दे रहा है।
कैसे हुई सेंधमारी की कोशिश?
पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने बैंक के पिछले हिस्से से सेंधमारी कर अंदर घुसने की कोशिश की। उन्होंने सबसे पहले बैंक की सुरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिससे बैरिया चौक शाखा से जुड़े एटीएम का लिंक टूट गया। लिंक टूटने की सूचना मिलते ही बैंक अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अपराधी बैंक के सुरक्षा सिस्टम को पूरी तरह तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि अपराधियों ने सेंधमारी और सुरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया था। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

बैंक प्रबंधक का बयान
SBI के शाखा प्रबंधक विवेकानंद ने पुष्टि की कि एटीएम का लिंक टूटने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि बैंक का सुरक्षा सिस्टम मजबूत होने के कारण अपराधी कोई नुकसान नहीं कर पाए।
पुलिस CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली है, और बैंक सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने की बात कही जा रही है।