Jamshedpur: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना हुई है। लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के पास स्थित सोरेन वरायटी स्टोर की छत काटकर दो युवकों ने चोरी की। अनुमान है कि करीब 20 से 25 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी हुआ है।
घटना के दौरान स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक आरोपी को पकड़ लिया गया। भीड़ ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी संजय साहु के रूप में हुई है। उसका साथी नोगो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पीड़ित दुकानदार वासु सोरेन (निवासी करनडीह, कीनूडीह) की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि परसुडीह और आसपास के क्षेत्रों में हाल ही में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।