Johar Live Desk : दिल्ली धमाके से पहले गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी सुहेल के मामले में जांच तेज हो गई है। गुजरात एटीएस की छह सदस्यीय टीम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में सुहेल के घर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे तक तलाशी ली।
टीम थाने में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ झाला वार्ड नंबर-1 स्थित घर पहुंची। एटीएस दोपहर 2:48 बजे घर में दाखिल हुई और 4:20 बजे बाहर निकली। तलाशी के दौरान घर का हर हिस्सा खंगाला गया।
परिजनों के मुताबिक, एटीएस घर से उर्दू में कलमा लिखा एक काला कपड़ा, सुहेल के कुछ गर्म कपड़े और अलग-अलग तरह के साहित्य अपने साथ ले गई। परिवार ने मामले पर ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया।

महिलाओं से अलग कमरे में पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, टीम ने परिवार की महिलाओं से अलग कमरे में पूछताछ की। अधिकारियों ने सुहेल की पढ़ाई, उसके संपर्कों, गतिविधियों और पिछले महीनों में आए बदलावों से संबंधित जानकारी जुटाई। घर में मौजूद कुछ दस्तावेजों और मोबाइल फोन की भी जांच की गई।
एटीएस की कार्रवाई की खबर फैलते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस ने किसी को पास नहीं आने दिया। स्थानीय पुलिस पूरे समय मौजूद रही।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि गुजरात एटीएस टीम ने परिजनों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने पूछताछ में क्या बताया, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।
कब और कैसे हुई गिरफ्तारी?
सिंगाही निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम का बेटा सुहेल तीन साल पहले मुजफ्फरनगर में हाफिज की पढ़ाई करने गया था। बताया जा रहा है कि वह 15 दिन पहले गुजरात पहुंचा था, जहां 8 नवंबर को गुजरात एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
Also Read : कांग्रेस का ‘नेशनल मीडिया टैलेंट हंट’ जल्द शुरू होगा झारखंड में, नए प्रवक्ताओं की होगी चयन प्रक्रिया

