Khunti : झारखंड के खूंटी जिले में सरकारी स्कूलों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर भी मानदेय का इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि सरकार की ओर से जिला शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया था कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को अग्रिम भुगतान किया जाए। इसके बावजूद अब तक भुगतान नहीं हो सका है, जिससे शिक्षकों में नाराजगी है।
इसको लेकर सहायक अध्यापक प्रशिक्षित संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने असंतोष जताते हुए कहा कि त्योहारों के समय शिक्षकों को ऐसे हालात में छोड़ना बेहद अनुचित है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 16 अक्टूबर तक सभी जिलों को संबंधित डेटा अपलोड करने का निर्देश था, ताकि समय पर भुगतान हो सके। फिर भी अब तक किसी को मानदेय नहीं मिला, जिससे कई शिक्षकों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।
संघ ने सवाल उठाया है कि आखिर देरी की जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा में भी इसी तरह अग्रिम भुगतान की बात हुई थी, लेकिन तब भी शिक्षकों को कुछ नहीं मिला। संघ के मुताबिक, पारा शिक्षकों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिले की शिक्षा रैंकिंग अच्छी होने के बावजूद शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलना चिंताजनक है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की है।

Also Read : RJD नेता ने लालू यादव के घर के बाहर फाड़ा अपना कुर्ता, लगाए गंभीर आरोप