Johar Live Desk : एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम नई जर्सी में बिना किसी स्पॉन्सर के मैदान पर उतरेगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टीम इंडिया की नई जर्सी का वीडियो शेयर किया, जिसमें कोई स्पॉन्सर का नाम नहीं है। जर्सी के बाएं हिस्से पर BCCI का लोगो और दाहिने हिस्से पर ‘DP वर्ल्ड एशिया कप 2025’ लिखा है। DP वर्ल्ड इस टूर्नामेंट का मुख्य स्पॉन्सर है।
ड्रीम-11 ने खत्म किया करार
2023 में ड्रीम-11 भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सर बनी थी। यह करार तीन साल के लिए था, लेकिन केंद्र सरकार के ऑनलाइन गेमिंग एक्ट-2025 के लागू होने के बाद ड्रीम-11 ने BCCI के साथ करार छह महीने पहले ही खत्म कर दिया। नए नियमों में पैसों की लेन-देन वाले ऐप्स पर रोक लगने से ड्रीम-11 को झटका लगा। इसके बाद BCCI ने 2 सितंबर को जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी किया। टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 12 सितंबर और बोली लगाने की अंतिम तारीख 16 सितंबर है।
एशिया कप का शेड्यूल
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा। 19 सितंबर को भारत का सामना ओमान से होगा।
Also Read : रांची में 16 से 22 सितंबर तक धूम मचाएगा ‘एक्सपो उत्सव 2025′