Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्लीपर सेल अल्ताफ हुसैन वागे को गिरफ्तार किया है। वह शोपियां जिले के बेहराम इलाके का रहने वाला है। उसके खिलाफ UAPA की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
SIA ने बताया कि जांच के दौरान ऐसे सबूत सामने आए जिनसे पता चला कि अल्ताफ एक आतंकी हैंडलर के संपर्क में था जो देश के अन्य हिस्सों से आतंकवादी गतिविधियां चला रहा था। अल्ताफ उसके इशारे पर भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैला रहा था और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल था।
In a major breakthrough, SIA Kashmir apprehends an OGW from Behram, Shopian who worked as a sleeper cell for Hizb-ul-Mujahideen pic.twitter.com/QMYjm2KIMN
— SIA Jammu and Kashmir (@SIAJKPolice) August 23, 2025
जांच एजेंसी के मुताबिक, अल्ताफ सिर्फ आतंक फैलाने की कोशिश नहीं कर रहा था, बल्कि देश की अखंडता को चुनौती देने के साथ-साथ सांप्रदायिक तनाव और सार्वजनिक अव्यवस्था फैलाने की साजिश भी रच रहा था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों और आतंकियों से उसके सीधे संपर्क भी सामने आए हैं।
SIA ने इसे आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है। वहीं, इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी दो सरकारी कर्मचारियों को आतंकी संगठनों से संबंध रखने पर बर्खास्त किया था। एक शिक्षक और एक स्टॉकमैन पर लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने का आरोप था। खुफिया एजेंसियों ने उनके खिलाफ ठोस सबूत जुटाए थे।
मनोज सिन्हा के नेतृत्व में सरकार लगातार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, चाहे वो सक्रिय आतंकी हों या सरकारी सिस्टम में छिपे उनके मददगार।