खूंटी: हथियार सप्लायर के खिलाफ खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को दबोचा है। तीनों तस्करों को पुलिस ने कुल्हुड्डू जंगल से पकड़ा है। यह सफलता खूंटी एसपी मनीष टोप्पो को मिली गुप्त सूचना पर हुई है। इनलोगों के पास से पुलिस टीम ने 4 पिस्टल, 44 पीस जिंदा गोली, 66 हजार नकद समेत अन्य कई सामान जब्त किया है।
बुधवार को प्रेसवार्ता में खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने इसकी पुष्टि भी की। उन्होंने कहा कि हथियार खरीददार के पहुंचने से पूर्व तीनों तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में खरीददार के नाम का भी खुलासा किया है। पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
इबरार की निशानदेही पर डोरंडा में हुई थी छापेमारी
खूंटी एसपी ने कहा कि पकड़े गए तस्करों में युनुस खान, मो0 समीम और इबरार आलम शामिल है। गिरफ्तार इबरार के निशानदेही पर पुलिस ने रांची के डोरंडा इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को उसके घर से 2 पिस्टल, जिंदा कारतूस और नकद मिले थे। सभी हथियार तस्करी करने की बात भी स्वीकार किया है।
इन-इन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है तस्करी में
1. युनुस खान उम्र 55 पे0 स्व० अब्दुल हक, पता अपर हटिया, मुस्लिम मोहल्ला, थाना जगरनाथपुर, जिला रांची
2. मो0 समीम उम्र 38 वर्ष पिता मो० नसीम, पता हरमु आजाद हिन्द नगर भट्ठा मोहल्ला, थाना अरगोड़ा, जिला रांची
3. इबरार आलम उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्व० दयमुद्दीन आलम, पता बाजार मोहल्ला, डोरंडा, थाना डोरन्डा, जिला रांची।
Also read: गंगा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन की मौ’त, मुआवजे का ऐलान