Jamshedpur : सोनारी थाना क्षेत्र के टिल्लू भट्ठा इलाके में पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने का उपकरण, मादक पदार्थ और भारी मात्रा में नगद जब्त किया है। यह कार्रवाई समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार के मकान और गोदाम में की गई। पुलिस ने मौके से 1.4 किलो गांजा, 7.65 बोर का एक पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस, ₹2,41,600 नगद, सोने की चैन, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, एप्पल का आईपैड, तीन मोबाइल फोन और आधार, पैन व मतदाता पहचान पत्र समेत कई दस्तावेज जब्त किए।
जमशेदपुर SSP पीयूष पांडेय को बीते 23 अगस्त की शाम लगभग 4.30 बजे इंफॉर्मेशन मिली थी कि समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हथियार बनाने और गांजा बेचने का काम कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सोनारी थाना में सनहा संख्या-25/2025 दर्ज की गई। इसके बाद एएसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम जब टिल्लू भट्टा स्थित समीर सरदार और लखीन्द्र सरदार के घर पहुंची, तो पुलिस को देखते ही घर के सभी लोग भाग निकले। मौके पर किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इसके बाद स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई।
घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए। इनमें 1.4 किलो अवैध गांजा (चार अलग-अलग पैकेट में), एक देसी पिस्टल (7.65 mm बोर), दो जिंदा गोली, कैश ₹2,41,600 और अन्य आपत्तिजनक सामान शािल हैं। इसके अलावा टिल्लू भट्टा स्थित समीर सरदार के गोदाम की भी तलाशी ली गई। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। इनमें एक लेथ मशीन, एक मिलिंग मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन, एक ग्राइंडर मशीन (सभी चालू हालत में), 9 अदद जिंदा कारतूस (7.65 mm), एक विद्युत मोटर, हथियार बनाने के विभिन्न औजार, अधबने पिस्टल के पार्ट्स और धातु काटने की लीखा पत्ती एवं अन्य सामान शामिल हैं। पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया।
एसएसपी ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है। उन्होंने इस कार्रवाई को संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार बताया और आश्वस्त किया कि अपराधियों को हर हाल में कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
Also read: सोनारी में अवैध हथियार निर्माण और गांजा तस्करी का पर्दाफाश, बड़ी मात्रा में नगद बरामद