Johar Live Desk : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), नवल एकेडमी (NA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) परीक्षा (II) 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 मई 2025 से शुरू हो गई है और यह 17 जून 2025 तक जारी रहेगी.
पात्रता मानदंड :
- NDA/NA (10+2 कैडेट एंट्री) : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना चाहिए. नवल एकेडमी के लिए फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है या उम्मीदवार इस कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए.
- CDS (II) : स्नातक (Graduation) या इंजीनियरिंग डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के साथ निर्धारित आयु सीमा का पालन भी जरूरी होगा.
पात्रता से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन में उपलब्ध है.
आवेदन प्रक्रिया :
- सबसे पहले उम्मीदवार को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, जिसमें व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करने होंगे.
- आवेदन को सफलतापूर्वक जमा करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
आवश्यक दस्तावेज़ :
- सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)
शैक्षणिक दस्तावेज
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड
आवेदन शुल्क :
- जनरल/ओबीसी/EWS वर्ग : ₹200
- SC/ST और सभी वर्ग की महिलाएं : नि:शुल्क आवेदन
(शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा)
महत्वपूर्ण तिथियां :
- आवेदन शुरू : 28 मई 2025
- अंतिम तिथि : 17 जून 2025
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पहले संपूर्ण नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें : www.upsc.gov.in
Also Read : ट्रांसफर किए गए सभी IPS अधिकारियों को नई पोस्टिंग पर अविलंब योगदान देने का निर्देश