Johar Live Desk : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिन्दूर” के तहत आतंकियों को करारा जवाब दिया है. इस मिशन की सफलता के बाद पाकिस्तान की ओर से 8 मई को भारत के बॉर्डर इलाकों में किए गए हमलों का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. देशभर में सेना के साहस और वीरता की सराहना हो रही है. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने भी भारतीय सेना को सैल्यूट किया है.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सदैव आभारी हैं, जिन्होंने इस कठिन समय में हीरो की तरह हमारी रक्षा की है. उनके और उनके परिवारों के किए गए बलिदान के प्रति हार्दिक आभार.. जय हिंद.”
View this post on Instagram
वहीं, उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिखा, “हम इन कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करेंगे. जय हिंद.”
View this post on Instagram
इस स्टार कपल की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और लाखों भारतीयों की भावनाओं को जुबान दे रही है. मौजूदा हालातों में जहां भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, वहीं आम जनता से लेकर सेलिब्रिटी तक, सभी भारतीय सेना के साहस को सलाम कर रहे हैं.
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन का बॉलीवुड से है तालुक…पढ़ें पूरी खबर
Also Read : सेना के समर्थन में भाकपा, अल्पसंख्यक अधिकार मंच के कार्यक्रम को किया रद्द