कंटेनर से हो रही पशु तस्करी देवघर में पलटी, बिहार के तीन तस्कर गिरफ्तार

देवघर: जिले के खागा थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी गांव के मिश्राडीह-बीरमाटी-चितरा मेन रोड पर मवेशियों से लदा एक कंटेनर पलटने से करीब 30 मवेशी मर गए. बताया गया कि सारठ के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कंटेनर पुलिस गश्ती दल को देखकर भागने के क्रम में पलट गई. जिसके बाद पुलिस ने दो जेसीबी की मदद से कंटेनर को सीधा करवाया. पुलिस ने मौके से बिहार के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जब कंटेनर खोला गया तो करीब 30 मवेशी मृत मिले. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई होगी. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि पशुओं को बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

पुलिस को कंटेनर से 11 पशु जीवित मिले. पुलिस ने बिहार के गया के रहने वाले बाराचट्टी, सरमा बाजार निवासी कंटेनर के चालक अरशद खान, कैमूर के मोहनिया बेलोरी निवासी सरफराज कुरैशी और शमशाद कुरैशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद ही उस रास्ते में पुलिस गश्त कर रही थी.

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version