Loksabha Election Phase 5 : रामगढ़ में 1 बजे तक 42.63 फीसदी मतदान, गांडेय में 40.38 प्रतिशत वोट

रांची : निर्वाचन आयोग ने दोपहर 1 बजे तक के मतदान की अपडेट जारी की है. रामगढ़ में 1 बजे तक 42.63 फीसदी मतदान हुऐ है. कोडरमा लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 42.73 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, गांडेय विधानसभा सीट पर 40.38 फीसदी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के किस विधानसभा क्षेत्र में अब तक कितना मतदान हुआ है, यहां देखें.

जमुआ में 42.41 फीसदी

धनवार में 42.50 फीसदी

बगोदर में 44.84 फीसदी

कोडरमा में 45.44 फीसदी

बरकट्ठा में 40.25 फीसदी

सुबह 07 बजे सुबह से 01बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं:-

19 कोडरमा 45.44%

20 बरकाट्टा 40.25%

28 धनवार 42.50%

29 बगोदर 44.84%

30 जमुआ 42.41%

31 गांडेय 40.38%

05 कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र मतदान प्रतिशत:-42.73%

इसे भी पढ़ें: आपसी विवाद में चली गोली, एक युवक घायल

Exit mobile version