Palamu : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से मोबाइल फोन रिफर्बिश्ड कर बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम विकल्प कुमार सिंह और रंजीत कुमार बताये गये। दोनों आरोपी पांकी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। इन लोगों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, उनके पुर्जे और ई-वेस्ट सामग्री जब्त की है। एसपी रिष्मा रमेशन को 26 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम खाप सरौना निवासी विकल्प कुमार सिंह के घर में जियो और सैमसंग कंपनी के कीपैड मोबाइल को अवैध रूप से तैयार कर बेचा जा रहा है। सूचना के बाद एसपी के आदेश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज के निर्देश पर छापामारी दल गठित किया गया।

घर में चल रही थी मिनी फैक्ट्री
छापामारी के दौरान विकल्प कुमार सिंह के घर के एक कमरे से मोबाइल रिपेयरिंग के उपकरण, पुराने मदर बोर्ड, मोबाइल बॉडी, बैक कवर और बड़ी संख्या में जियो व सैमसंग के मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार वहां पूरा सेटअप मिनी फैक्ट्री जैसा था। आरोपी कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। पूछताछ में विकल्प कुमार सिंह ने बताया कि पांकी बस्ती निवासी रंजीत कुमार उसे पुराने मदर बोर्ड और अन्य पुर्जे उपलब्ध कराता था, जिन्हें जोड़कर मोबाइल तैयार किए जाते थे।
दूसरे आरोपी के घर से भी सामान बरामद
इसके बाद पुलिस ने रंजीत कुमार के घर छापा मारा, जहां से प्लास्टिक के बोरे में पुराने मदर बोर्ड, मोबाइल डिब्बे, चार्जर और बैट्री बरामद की गईं। दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे कूरियर और फेरीवालों से पुराने मदर बोर्ड खरीदते थे और डाल्टनगंज की दुकानों से अन्य सामान लेकर मोबाइल असेंबल कर बाजार में बेचते थे।

जब्त सामग्री
पुलिस ने कुल 112 पुराने मदर बोर्ड, 135 जियो मोबाइल, 200 सैमसंग मोबाइल, 30 सैमसंग गुरु मोबाइल, सैकड़ों बैक कवर, मोबाइल डिब्बे, चार्जर, बैट्री, लगभग तीन बोरा ई-वेस्ट और मोबाइल रिपेयरिंग के उपकरण जब्त किए हैं। छापेमारी टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी राजेश रंजन ने किया। उनके साथ रविन्द्र साय, अनुप टोपनो, प्रमोद कुमार राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Also Read : वायरल वीडियो में पलामू एसपी ने लिया संज्ञान, दिया जांच का आदेश




