Ranchi : केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रांची रेल मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत खूंटी जिले के गोविंदपुर रोड स्टेशन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। बाकी 14 स्टेशनों पर तेजी से पुनर्विकास कार्य जारी है।
DRM ने दी जानकारी
रांची रेल मंडल के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि जिन स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, उनमें ओरगा, टाटीसिलवे, पिस्का, लोहरदगा, बालसिरिंग, बानो, पोरका, नामकुम, गंगाघाट, मुरी, सिल्ली, तुलिन और रामगढ़ कैंट शामिल हैं। इनमें से पांच स्टेशनों ओरगा, बालसिरिंग, टाटीसिलवे, पिस्का और नामकुम में 80 से 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बाकी स्टेशनों पर भी अगले 4–5 महीने में कार्य पूरा हो जाएगा।
ये होंगी प्रमुख सुविधाएं
- आधुनिक वास्तुकला से सुसज्जित नई स्टेशन बिल्डिंग
- प्रतीक्षालय, कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर
- हाइ लेवल प्लेटफॉर्म और प्लेटफॉर्म शेड
- फुटओवर ब्रिज, रैम्प और लिफ्ट
- एलईडी लाइटिंग और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड
- दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
- स्वच्छ पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
- स्टेशन तक एप्रोच रोड और पार्किंग एरिया
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को न केवल यात्री सुविधाओं के लिहाज से उन्नत बनाया जा रहा है, बल्कि उन्हें भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। यह योजना यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Also Read : 6 घंटे के भीतर मां-बेटे की मौ’त, इलाके में कोहराम