Patna : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे का आज तीसरा दिन है। शनिवार सुबह उन्होंने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान से पटना के होटल मोर्या में मुलाकात की। चिराग ने बताया कि इस मुलाकात में चुनाव प्रचार और गठबंधन की रणनीति पर चर्चा हुई। उन्होंने महागठबंधन को लेकर कहा कि वहां “कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है”।
पार्टी नेताओं के साथ बैठक
आज अमित शाह पटना में बीजेपी के जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव, नामांकन प्रचार, और सहयोगी दलों के तालमेल को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के बाद शाह शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में हमला
इससे पहले शाह पटना के ज्ञान भवन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए। यहां उन्होंने लालू-राबड़ी शासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “लालू नए चेहरे और कपड़े बदलकर जंगलराज वापस लाना चाहते हैं। इसे रोकना होगा।”

बिहार 3.0 का विज़न
शाह ने कहा कि अब वक्त है बिहार 3.0 का। उन्होंने बताया कि बिहार में अब तक जो विकास हुआ, वो नीतीश-मोदी सरकार की देन है बिजली की उपलब्धता, गंगा पर पुल, AIIMS दरभंगा, बरौनी रिफाइनरी, नए एयरपोर्ट और तेज कनेक्टिविटी जैसे कई काम हुए हैं। अब अगला लक्ष्य है बिहार को उद्योग-युक्त और रोजगार युक्त बनाना।
छपरा में RJD पर निशाना
शाह ने छपरा में एक सभा के दौरान RJD के टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाए और कहा कि “हम 20 साल के सबसे बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।” उन्होंने लोगों से NDA को डटकर वोट देने की अपील की और कहा कि “बिहार में विकास सिर्फ हमारी सरकार ही कर सकती है।”