Ranchi : शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार IAS अधिकारी विनय चौबे की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रिम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है। शुक्रवार सुबह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋषि गुड़िया ने उनका चेकअप किया। इससे पहले मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की टीम उनके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी। उनके सभी रिपोर्ट को नेफ्रोलॉजी विभाग में भेजा गया है। जहां डॉक्टर रिपोर्ट को देख रहे हैं। चौबे को हाई ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी समस्याएं हैं, जिनकी जांच अब नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ करेंगे। इससे पहले गुरूवार की रात IAS चौबे की पत्नी खाना लेकर उनसे मिलने रिम्स गयी थी। लेकिन वहां चौबे की पत्नी को उनसे मिलने नहीं दिया गया। खबर है कि विनय चौबे के लिए लाया गया घर का खाना वापस करवा दिया गया। इसके बाद विनय चौबे की पत्नी लौट गयी। हालांकि उन्होंने मीडिया को कोई बयान नहीं दिया।
कोर्ट के दिशा-निर्देश में मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी। रिम्स के सीनियर डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने विनय चौबे के इलाज से संबंधित दस्तावेज के आधार पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करने की अनुशंसा की थी। उन्हें किडनी की गंभीर समस्या है। मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के बाद बिरसा सेंट्रल जेल से 22 मई को उन्हें रिम्स भेज दिया गया।
विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 20 मई को शराब घोटाला मामले में ACB ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 3 जून तक (14 दिन) न्यायिक हिरासत में भेजा है।
Also Read : रील्स और सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे युवा
Also Read : पटना से गयाजी या बक्सर रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन, हो रही तैयारी
Also Read : राहुल गांधी ने एस. जयशंकर पर साधा निशाना, कहा – ध्वस्त हो चुकी है भारत की विदेश नीति