Deoghar : राजकीय श्रावणी मेला 2025 के चौथे और अंतिम सोमवार को लेकर DC नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला क्षेत्र के रूटलाइन और नेहरू पार्क स्थित आईएमसीआर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला की तैयारियों की स्थिति का जायजा लिया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। DC ने कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय मोड में रखने का आदेश दिया ताकि मेला सुचारू रूप से संपन्न हो।
रुटलाईन की व्यवस्था को रखें दुरुस्त : DC
निरीक्षण के दौरान DC ने रूटलाइन और बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए कार्यों की जांच की। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों, दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सक्रिय रहने के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। DC ने अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि वे श्रद्धालुओं की सेवा विनम्रता और भक्ति भाव के साथ करें, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालु सुखद अनुभव के साथ प्रस्थान करें।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं के इंतजामों का जायजा लिया
DC ने बरमसिया, सरकार भवन, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बीएन झा पथ मोड़, शिवगंगा घाट, नेहरू पार्क, बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
Also Read : सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा आम्रेश्वर धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब