Ranchi : राज्य भर में प्री-मॉनसून गतिविधियां तेज हो गई हैं. राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में दोपहर बाद आसमान में बादल छा रहे हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से राहत मिली है. हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राजधानी में तापमान में 5.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. आज 28 मई को रांची में अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, 29 मई को अधिकतम तापमान और गिरकर 28 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है.
भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक झारखंड में भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है. विभाग ने 29 मई को खूंटी, गुमला, सिमडेगा और चाईबासा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 30 मई को रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर और जामताड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जताई है और येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
बंगाल की खाड़ी में बने दबाव का असर
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र का असर 29 मई तक राज्य में दिखाई देगा. इस दौरान तेज बारिश, आंधी और तूफान की गतिविधियां बनी रहेंगी. हवाओं की गति 30-40 किमी/घंटा तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अत्यावश्यक कार्यों के अलावा घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
झारखंड में प्री-मॉनसून की दस्तक ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी है. आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज और भी ठंडा व सुहावना बना रह सकता है, लेकिन भारी बारिश और वज्रपात को देखते हुए सतर्कता बरतना जरूरी है.
Also Read : रांची में चेन छिनतई मामले में दो अरेस्ट, गलाया हुआ सोना बरामद