Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन और आसपास के रेल मार्गों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने तकनीकी और परिचालन कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने, मार्ग बदलने और आंशिक रूप से संचालित करने का निर्णय लिया है। इस बदलाव का असर टाटानगर से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले NTES ऐप, हेल्पलाइन 139 या आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें।
मार्ग बदली गई प्रमुख ट्रेनों में सिलचर–तांबरम एक्सप्रेस (15630), दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287), भुवनेश्वर–आनंद विहार एक्सप्रेस (22805), अमृतसर–टाटा एक्सप्रेस (18104), पुरी–आनंद विहार एक्सप्रेस (18427), नई दिल्ली–पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802), पुरी–नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801), शालिमार–लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12152), लोकमान्य तिलक–शालिमार एक्सप्रेस (12151), बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस (22843), हावड़ा–रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (22891) और भुवनेश्वर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20817) शामिल हैं।
रद्द की गई ट्रेनों में पटना–टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस (20894), टाटा–कटिहार एक्सप्रेस (28181), कटिहार–टाटा एक्सप्रेस (28182), टाटा–आरा एक्सप्रेस (18183), टाटा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (20893), चक्रधरपुर–गोमो मेमू (18116/18115), झाड़ग्राम–पुरुलिया मेमू (68023/68024), टाटा–हटिया मेमू (68035), आसनसोल–टाटा मेमू (68055/68056), धनबाद–टाटा एक्सप्रेस (13301/13302), बरकाकाना–टाटा मेमू (68086), रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (20898) और हटिया–झारसुगुड़ा मेमू (18175) शामिल हैं।
आंशिक रूप से संचालित ट्रेनों में बक्सर–टाटा एक्सप्रेस (18184) को ईस्टर्न रेलवे क्षेत्र में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा, जबकि आसनसोल–टाटा मेमू (68055/68056) और हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस (18011/18012) का परिचालन ADRA स्टेशन से होगा।
Also read:झारखंड आंदोलन के नायक निर्मल महतो को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि…