Koderma : कोडरमा जिले में बीती रात एक हाईवा पलट गया, जिससे गिट्टी के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप सामने आ गई. घटना ढाब थाना क्षेत्र के डोमचांच-सतगावां मुख्य मार्ग स्थित ढाब जंगल की है. पुलिस ने मीडिया को बताया कि सूचना मिली थी कि एक हाईवा में गिट्टी के नीचे शराब की तस्करी की जा रही है, जिसे सतगावां की ओर ले जाया जा रहा था. सूचना मिलने के बाद ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू किया. जैसे ही पुलिस ने सतगावां की ओर जा रहे हाईवा को रुकने का इशारा किया, चालक ने पुलिस को चकमा देकर गाड़ी तेज़ी से भागने की कोशिश की. पुलिस ने हाईवा का पीछा किया, लेकिन एक तीखे मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया.
घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही चालक अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने हाईवा को कब्जे में लेते हुए उसमें से करीब 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जो विभिन्न ब्रांडों की थी. शराब की कुल खेप की गिनती की जा रही है और उसकी अनुमानित कीमत का आकलन किया जा रहा है. ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने मीडिया को बताया कि हाईवा की नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को सड़क से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने किरान मंगवाकर कार्यवाही शुरू कर दी है.
Also Read : धनबाद से सूरत के लिए नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जल्द शुरू होगी