Ranchi : रांची के शराब कारोबारी उमाशंकर सिंह से कुख्यात राहुल सिंह गैंग के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। उमाशंकर सिंह हटिया के चांदनी चौक में रहते हैं। उन्हें पांच दिनों के भीतर पांच करोड़ रुपये बतौर रंगदारी देने को कहा गया है, वरना अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी है। इस धमकी के बाद से कारोबारी और उनका परिवार दहशत में है।
तीन बार आया कॉल, फिर वॉट्सएप पर मैसेज
इस मामले में उमाशंकर सिंह ने जगन्नाथपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार, बीते 18 अक्टूबर को दोपहर 12:04 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। नंबर था 1 (828) 748-0850। उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद 12:05 बजे और फिर 12:13 बजे उसी नंबर से दोबारा कॉल किया गया। उमाशंकर ने फिर भी कॉल नहीं उठाया। कुछ देर बाद उसी नंबर से उनके मोबाइल पर राहुल सिंह गैंग के नाम से वॉट्सएप मैसेज आया। एफआईआर में बताया गया है कि वॉट्सएप मैसेज में लिखा था— “ओम शंकर जी, आपको हम कॉल कर रहे हैं। पांच दिन के अंदर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी दो, वरना AK-47 तैयार है। तुम्हारे परिवार पर हमारी नजर है।”
बेटे सूरज को भी मिली धमकी
कारोबारी उमाशंकर सिंह के दो बेटे हैं… धीरज चौहान और सूरज चौहान। मैसेज भेजे जाने के कुछ देर बाद राहुल सिंह गैंग के सदस्यों ने सूरज चौहान को भी फोन कर जान से मारने की धमकी दी। रंगदारी मांगने और धमकी भरे कॉल आने के बाद से उमाशंकर सिंह का पूरा परिवार डर और सहम के माहौल में जी रहा है। परिजन सुरक्षा के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच
इधर, शिकायत क आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं, टेक्निकल सेल की मदद से कॉल और मैसेज के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि राहुल सिंह गैंग के नाम पर धमकी देने वालों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read : रांची में जुआ खेल रहे युवक की गो’ली मा’र ह’त्या, एक साल पहले निकला था जेल से