
Ranchi : झारखंड में चल रहे ‘रेल टेका डहर छेका’ आंदोलन को आजसू (AJSU) पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने खुला समर्थन दिया है। शनिवार को वे हजारों समर्थकों के साथ रांची जिले के मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचे और आंदोलनकारी जनता के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टेशन परिसर और रेल ट्रैक पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ। बता दें कि कुड़मी जाति को अनुसूचित जाति (ST) में शामिल करने व कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं।
समर्थकों का हुजूम
मुरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह से ही आजसू कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हो गया था। दोपहर तक स्टेशन परिसर समर्थकों से खचाखच भर गया। सुदेश महतो के पहुंचते ही समर्थकों ने नारेबाजी तेज कर दी… “झारखंडी हक अधिकार जिंदाबाद” और “रेल टेका डहर छेका” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। अचानक भीड़ बढ़ने से रेल सेवाएं बाधित हो गईं। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया।
Also Read : मुरी स्टेशन पर भी उतरे कुड़मी समाज के प्रदर्शनकारी, कई ट्रेनें प्रभावित