Johar Live Desk : इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 जुलाई से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
अग्निवीर वायु का कार्यकाल चार वर्ष का होगा, जिसमें सेवा निधि योजना के तहत लगभग 10.08 लाख रुपये मिलेंगे। यह भर्ती केवल अविवाहित पुरुष और महिलाओं के लिए है।
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उम्मीदवार का 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है। इसके अलावा, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या आईटी में तीन साल का डिप्लोमा या भौतिकी और गणित के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हो, आवश्यक है।
आयु सीमा 17.5 से 21 साल तक निर्धारित की गई है, यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। आयु में छूट नियमों के अनुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST/PET), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं। सैलरी की बात करें तो पहले साल 30,000 रुपये, दूसरे साल 33,000, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40,000 रुपये महीने मिलेंगे।
Also Read : पूर्व CM स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिंह की जयंती पर बिहार में श्रद्धांजलि समारोह