Joharlive Desk : भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। सुरक्षा कारणों से श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन हवाई अड्डों से सभी उड़ानों का संचालन 7 मई दोपहर तक के लिए रोक दिया गया है।
बंद किए गए एयरपोर्ट्स की सूची
- जम्मू-कश्मीर: जम्मू, श्रीनगर
- लेह-लद्दाख: लेह
- राजस्थान: बीकानेर, जोधपुर
- गुजरात: राजकोट, भुज, जामनगर
- हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला
- पंजाब: अमृतसर
- चंडीगढ़: चंडीगढ़ एयरपोर्ट
एयरलाइंस कंपनियों की जानकारी
- एअर इंडिया: जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से सभी उड़ानें दोपहर 12 बजे तक रद्द हैं। दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अमृतसर से दिल्ली डायवर्ट किया गया है। हेल्पलाइन नंबर: 011-69329333 / 011-69329999।
- इंडिगो: श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति वेबसाइट या ऐप पर जरूर चेक करें।
- स्पाइसजेट: ऑपरेशन सिंदूर के चलते उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट्स बंद हैं। फ्लाइट्स के समय में बदलाव संभव है। स्पाइसजेट की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें।
- एअर इंडिया एक्सप्रेस: अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन की उड़ानें दोपहर तक रद्द हैं। जानकारी के लिए ‘चैट विद टिया’ नंबर: +91 63600 12345
Also Read : बौखलाए पाकिस्तान कर रहा सीमा पर फायरिंग, तीन भारतीय की मौ’त
Also Read : ट्राइ जंक्शन में पलामू पुलिस को मिली सफलता, झारखंड-बिहार पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
Also Read : Big Breaking : पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (VIDEO)
Also Read : रांची के डोरंडा क्षेत्र में होगा मॉक ड्रिल, जिलावासियों को करना होगा यह काम
Also Read : बच्चा चोर समझ ह’त्या कर दफना दी बॉडी, 10 दिन बाद कैसे हुआ खुलासा… जानें