Darbhanga : सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ प्यार शादी तक पहुंचा, लेकिन जल्द ही एक युवती के लिए यह प्यार एक दर्दनाक धोखे में तब्दील हो गया। झारखंड की रहने वाली चंद्रावती नामक युवती पिछले तीन दिनों से दरभंगा की सड़कों पर न्याय की गुहार लगाते हुए भटक रही है।
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की चंद्रावती की दोस्ती 11 जुलाई को फेसबुक के माध्यम से समस्तीपुर निवासी आशीष यादव से हुई थी। कुछ ही दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 24 जुलाई को देवघर में शादी कर ली। शादी के बाद 27 जुलाई को आशीष, चंद्रावती को लेकर दरभंगा पहुंचा और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहने लगा।
लेकिन 2 अगस्त को आशीष ने चंद्रावती से कहा कि “2 मिनट में आता हूं” और घर से निकला, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी तब से बंद है। चंद्रावती का कहना है कि शादी के बाद आशीष ने भरोसा दिलाया था कि वह अपने परिवार को मना कर उसे अपने गांव समस्तीपुर ले जाएगा। फिलहाल, युवती को आशीष की बस इतनी ही जानकारी है कि वह समस्तीपुर का रहने वाला है।
इधर, दरभंगा में चंद्रावती जब बेबस होकर सड़कों पर भटक रही थी, तो डायल 112 की पुलिस टीम ने उसे संरक्षण में लिया और महिला थाना को सौंप दिया। महिला थानेदार आरती कुमारी ने मीडिया को बताया कि पीड़िता से पूछताछ की जा रही है और युवक के फेसबुक प्रोफाइल की जांच की जा रही है। जैसे ही कोई सुराग मिलता है, उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : गुरपा और गझंडी स्टेशन पर फिर शुरू होगा सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव, 4 अगस्त से मिलेगी सुविधा