Johar Live Desk : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया में खेले जा रहे सुल्तान अजलान शाह कप 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत ने अपने तीसरे मैच में मलेशिया को 4-3 से हराया। इससे पहले टीम ने कोरिया को हराया था और बेल्जियम के हाथों हार का सामना किया था।
इस मुकाबले में भारत के गोल सेल्वम कार्ति (7’), सुखजीत सिंह (21’), अमित रोहिदास (39’) और कप्तान संजय (53’) ने किए। मलेशिया के गोल फैजल सारी (13’), फितरी सारी (36’) और मरहान जलील (45’) ने किए। मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी क्वार्टर में भारत ने जीत अपने नाम की।
भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला आज यानी 27 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। मैच भारतीय समय के अनुसार 1:30 बजे शुरू होगा। इसे फैन कोड और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है।

अभी तक भारत ने 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ 6 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। बेल्जियम और न्यूजीलैंड 7-7 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं। टीम अपने अगले मैच में जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगी।
Also Read : SC ने दिल्ली-NCR के बढ़ते वायु प्रदूषण पर जताई चिंता, 3 दिसंबर को सुनवाई

