Johar Live Desk: फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने बिना जिम जाए 26 किलो वजन कम करके सभी को चौंका दिया है। आइए जानें उन्होंने ये कैसे किया।
बोनी कपूर की वज़न कम करने की यात्रा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कई हिट बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता बोनी कपूर अब अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। इंटरनेट पर उनकी दुबली और फिट तस्वीरें वायरल हो रही हैं, और लोग उनके नए लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने जिम की एक भी क्लास नहीं ली।
बोनी कपूर की कैज़ुअल और सेमी-फॉर्मल लुक्स में नई तस्वीरें इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रही हैं। फैंस न केवल उनके स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं बल्कि उनके वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन की भी जमकर सराहना कर रहे हैं।
बोनी कपूर ने कुल 26 किलो वजन कम किया है और वह भी बिना जिम जाए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बोनी कपूर के वजन घटाने का राज़ है – एक सादा और हेल्दी डाइट और कड़ी अनुशासन। बताया गया है कि उनका नाश्ता केवल फल का जूस और ज्वार की रोटी तक सीमित होता है, और वे रात का खाना पूरी तरह स्किप करके सिर्फ सूप लेते हैं। इसी सिंपल डाइट और मज़बूत इच्छाशक्ति ने उन्हें यह बदलाव लाने में मदद की।
यह वाकई प्रेरणादायक है कि बिना किसी महंगे डाइट प्लान या सख्त वर्कआउट रूटीन के, बोनी कपूर ने अपनी बॉडी को बदल डाला। इससे ये साफ होता है कि अगर कोई वाकई वजन कम करना चाहता है, तो ज़रूरत सिर्फ आत्मनियंत्रण और रोज़मर्रा की आदतों को सुधारने की होती है।