
Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के बहुप्रतीक्षित चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित किए गए। टीम आदित्य मल्होत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 पदों पर जीत हासिल की, जबकि टीम तुलसी को 8 पद मिले। इस जीत के साथ आदित्य मल्होत्रा एफजेसीसीआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं।
चुनाव परिणाम
अध्यक्ष पद पर आदित्य मल्होत्रा को 1939 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी तुलसी दास पटेल को 1388 वोट प्राप्त हुए। अन्य पदों पर टीम आदित्य के उम्मीदवारों को भी भारी समर्थन मिला। प्रवीण लोहिया को 1694, विनीत सिंघानिया को 1686, नवजोत अलंग को 1637, ज्योति कुमारी को 1568, रोहित पोद्दार को 1567, डॉ. अभिषेक कुमार रामाधीन को 1564, आस्था किरण को 1557, राम बांगड़ को 1551, रोहित अग्रवाल को 1531, पूजा ढांढा को 1487, अनिल कुमार अग्रवाल को 1482, विकास मोदी को 1476, मुकेश कुमार अग्रवाल को 1468, राहुल साबू को 1463, मनीष कुमार सर्राफ को 1417 और अनीश बुढ़िया को 1404 वोट मिले।
जश्न का माहौल
परिणामों की घोषणा के बाद चैंबर भवन परिसर में आदित्य मल्होत्रा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और जश्न का माहौल देखा गया। नई कार्यकारिणी 1 अक्टूबर से अपना कार्यभार संभालेगी। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
व्यापारिक जगत में उत्साह
व्यापारिक और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने नव-निर्वाचित टीम को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी झारखंड के व्यापारिक परिवेश को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाएगी।
Also read : कंट्री क्रिकेट क्लब चुनाव : सुनील साहू गुट ने सभी 13 पदों पर दर्ज की शानदार जीत