Jamshedpur: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की रेंजर अदिति कुंडू ने चक्रधरपुर मंडल को गौरवान्वित करते हुए देश का सर्वोच्च स्काउटिंग सम्मान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
अदिति कुंडू को यह पुरस्कार उनके अनुशासित जीवन, समाजसेवा में समर्पण और स्काउटिंग गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला है। उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कई शिविरों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सेवा परियोजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई है। स्काउटिंग के क्षेत्र में उनका यह योगदान प्रेरणादायक माना जा रहा है।
अदिति की इस उपलब्धि पर चक्रधरपुर रेल मंडल सहित पूरे झारखंड में खुशी की लहर है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मंडलीय संगठन ने इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि अदिति की सफलता नई पीढ़ी को सेवा, अनुशासन और नेतृत्व के प्रति प्रेरित करेगी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन के अधिकारी, शिक्षक, साथी रेंजर्स और गाइड्स ने अदिति को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षकों, अभिभावकों और स्काउटिंग के प्रति अपने समर्पण को दिया।
यह सम्मान न केवल अदिति के व्यक्तिगत जीवन की बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह पूरे चक्रधरपुर मंडल के लिए एक प्रेरणास्पद क्षण है, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित करेगा।