जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मामले को दबाने का प्रयास किया। इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को घटी इस घटना को 27 जुलाई तक दबाने की कोशिश की गई थी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को मामले की जानकारी मिलने पर वे रात 11 बजे थाना पहुंचे और जमशेदपुर एसपी से संपर्क कर मामला दर्ज करवाया। भाजपा नेताओं ने बच्ची और उसके परिवार को सुरक्षा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जांच के निर्देश जारी किए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
मुलाकात में भाजपा के कई प्रमुख नेता शामिल थे, जिनमें भाजपा उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।